यदि आप बाइक चलने का शौक रखते है तो आपने कभी न कभी TVS की अपाची बाइक जरूर चलाया होगा TVS अपाची के अलावा और भी बाइक बनाता है लेकिन अपाची सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक है।
सड़क पर चलते हुए आपको कई बाइक दिख जाएंगी जो कि TVS की होती है TVS एक बहुत बड़ी कंपनी है जिसके बारे में अधिकतर लोगों को पता होता है।
पर क्या आपको पता है कि TVS का फुल फॉर्म क्या होता है? यदि नहीं पता है तो आप इस पोस्ट को पढ़िए क्योंकि इस पोस्ट में मैने TVS Full Form in Hindi के बारे में बताया हुआ है।
TVS का मतलब
TVS एक ऑटोमोबाइल कंपनी है जो कि बाइक बनती है TVS एक भारतीय कंपनी है जो कि भारत के अलावा और कई अन्य देशों में बाइक को बनाकर बेचती है।
TVS की कई ऐसी बाइक है जो कि बहुत प्रसिद्ध है जैसे TVS Sports , TVS Apache , TVS Rider एवं अन्य कई और भी TVS की बाइक्स है जो कि मार्केट में उपलब्ध है।
TVS का फुल फॉर्म
TVS का फुल फॉर्म Thirukkurungudi Vengaram Sundram होता है और हिंदी में TVS का फुल फॉर्म थिरुक्कुरंगुडी वेंगाराम सुंदरम होता है यह एक बाइक बनाने वाली कंपनी है।
TVS का हेडक्वार्टर चेन्नई ,तमिलनाडु ,भारत में उपस्थित है TVS कंपनी एक साल में लगभग 30 लाख यूनिट्स बाइक बेचती है और लगभग 40 लाख बाइक बनती है।
TVS Full Form : Thirukkurungudi Vengaram Sundram
TVS Full Form in Hindi : थिरुक्कुरंगुडी वेंगाराम सुंदरम
TVS का इतिहास
TVS कंपनी की शुरुआत , टी.वी.एस अयंगर ने सन् 1911 में मदुरै नामक शहर में बस सेवा को चालू करने के लिए TVS कंपनी की शुरुआत की।
इसे भी पढ़ें :
उन्होंने साउथ रोडवेज लिमिटेड के नाम से बड़ी संख्या में बसें और लॉरियां को चालू की इसके बाद टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड नाम से 1978 में रजिस्ट्रेशन किया गया था।
TVS के मॉडल्स
TVS कंपनी के द्वारा कई सारे मॉडल के बाइक्स एवं थ्री वीलर्स मैन्युफैक्चर किए जाते है जिनमे से कुछ प्रमुच मॉडल्स के नाम नीचे दिए गए है।
TVS के मॉडल
- TVS Scooty
- TVS Wego
- TVS XL 100
- Apache RTR Series to
- TVS QUBE
- TVS NTORQ
- TVS Jupiter
- TVS Star City plus
- TVS Radeon
आज आपने क्या जाना?
आज के इस पोस्ट में मैने आपको TVS Full Form in Hindi के बारे में जानकारी दी और बताया है TVS का फुल फॉर्म क्या होता है?
उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट के माध्यम के आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा एडी आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो आप कमेंट करके जरूर बताए। धन्यवाद !