MDH Full Form in Hindi – एमडीएच का पूरा नाम क्या है?

MDH एक ऐसा नाम है जो कि आपको भारत के हर रसोई घर में मिल जाएगा रसोई घर में खाना बनता है और खान मसाले से ही स्वादिष्ट आता है और मसाले की दुनिया में एमडीएच का एक बहुत ही बड़ा नाम है।

वैसे तो मध के मसले आपको भारत के हर रसोई घर में मिल जाएंगे लेकिन बहुत ही कम लोगों को MDF Full Form in Hindi के बारे में पता है और आप भी उन्हीं में से हैं तो यह लेख आपके लिए ही है।

MDH का फुल फॉर्म क्या होता है?

MDH का फुल फॉर्म Mahashian Di Hatti होता है और हिंदी में एमडीएच का फुल फॉर्म महाशियन दी हट्टी होता है यह एक पंजाबी शब्द है जिसका अर्थ महाशय की दुकान होता है ।

एमडीएच भारत की एक बहुत मशहूर कंपनी है जो की मसाले के कारोबार में कार्य करती है इस कंपनी के मसले इतने मशहूर हैं कि यह आपको भारत के हर घर में देखने को मिल जाएंगे।

MDH Full Form : Mahashian Di Hatti

MDH Full Form in Hindi : महाशियन दी हट्टी

MHD कंपनी का पूरा इतिहास

एमडीएच कंपनी को धर्मपाल गुलाटी जी ने सन 1919 में शुरूआत किया था उन्होंने इस कंपनी की शुरुआत सियाल कोर्ट जो कि अब पाकिस्तान में है वहां से की थी।

भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के बाद यह सन 1947 के बाद दिल्ली चले आए और यहां पर इन्होंने अपनी कंपनी को आगे बढ़ाया और MDH नाम को एक ब्रांड बनाकर दिखाया ।

MDH मसालों की खासियत

  • 100% शुद्धता और स्वाद
  • पारंपरिक भारतीय मसाले
  • देश-विदेश में उपलब्ध
  • हर पैक पर “MDH वाले दादाजी”

MDH की मशहूर टैगलाइन

MDH मसाले को भारत में एक ऐड के टैगलाइन ने एमडीएच को बहुत ही पॉपुलर बना दिया था और वह टैगलाइन कुछ इस प्रकार है।

“Asli Masale Sach Sach – MDH MDH!”

इसे भी पढ़ें :

आज अपने क्या जाना ?

आज के इस पोस्ट MDH Full Form in Hindi को पढ़कर आप यह जान गए कि MDH का फुल फॉर्म Mahashian Di Hatti होता है उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चल सके।

Share This Article

Full Forms Guide एक फुल फॉर्म से संबंधित जानकारी देने वाली Site है यहां पर आपको हर तरह के शब्दों की सही Full Form और उनका व्याख्या प्रदान करती है।

Leave a Comment