BTW Full Form in Hindi – BTW का फुल फॉर्म और अर्थ

सोशल मीडिया के इस जमाने में लोग ऑनलाइन चैट सोशल मीडिया मैसेजिंग करते-करते काफी शब्दों के लिए शॉर्टकट्स बना लिए है और उन शब्दों की जगह है उसके शॉर्ट फॉर्म का प्रयोग करते हैं।

ऐसा ही एक बहुत ही पॉपुलर शब्द है BTW यदि आप BTW का फुल फॉर्म नहीं जानते हैं तो इस पोस्ट में हमने BTW Full Form in Hindi के बारे में पूरी जानकारी दी हुई है इसको पढ़कर आप पूरी जानकारी ले सकते हैं।

BTW का फुल फॉर्म क्या है?

BTW का फुल फॉर्म By The Way होता है और हिंदी में BTW का फुल फॉर्म वैसे या तथापि या इस बीच होता है यह सोशल मीडिया मैसेजिंग में उपयोग किए जाने वाला शॉर्टकट शब्द है जो की By The Way का छोटा रूप है।

BTW Full Form : By The Way

BTW Full Form in Hindi : वैसे, तथापि या इस बीच

BTW का उपयोग कहा होता है?

बीटू का अधिकतर इस्तेमाल आमतौर पर ऑनलाइन चैटिंग के द्वार दौरान किया जाता है इसका इस्तेमाल तब किया जाता है जब किसी को एक अतिरिक्त या अंजनी जानकारी देने के लिए कहा जाता है।

इससे यह पता चलता है कि आप कुछ और कहना चाहते हैं जो मुख्य विषय से थोड़ा अलग हो सकता है।

जैसे :

  • “मैं कल ऑफिस जा रहा हूं , BTW तुम्हारा प्रोजेक्ट कैसा चल रहा है? “
  • “मुझे फिल्म बहुत अच्छी लगी , BTW क्या तुमने फिल्म देखी?”

इसे भी पढ़ें :

आज अपने क्या जाना ?

यदि आप ऑनलाइन बातचीत में बीटू का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसका मतलब पता होना बहुत ही जरूरी है और इस पोस्ट BTW Full Form in Hindi को पढ़कर आप इसका मतलब अच्छे से समझ गए होंगे।

Share This Article

Full Forms Guide एक फुल फॉर्म से संबंधित जानकारी देने वाली Site है यहां पर आपको हर तरह के शब्दों की सही Full Form और उनका व्याख्या प्रदान करती है।

Leave a Comment