इस पोस्ट में आज मैं आप सभी को TBT Full Form in Hindi के बारे में जानकारी दूंगा और आप संभी को बताऊंगा कि TBT का फुल फॉर्म क्या होता है?
यदि आप सोशल मीडिया का ज्यादा उपयोग करते है तो आपने TBT का नाम जरूर सुना होगा और यदि आप भी TBT का फुल फॉर्म के बारे में जानकारी चाहते है तो इस पोस्ट में बने रहे।
TBT क्या होता है?
TBT एक सोशल मीडिया ट्रेंड है इसको #tbt के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इस टेंड में लोग सोशल मीडिया पर गुरुवार को अपनी पुरानी फोटो , पोस्ट , वीडियो आदि को शेयर करते है।
जो भी लोग अपनी पुरानी फोटो , वीडियो को गुरुवार को शेयर करते है वो उस पोस्ट के कैप्शन में #tbt लिखते है जिससे यह पता चल सके कि यह फोटो , वीडियो पुरानी है।
TBT का फुल फॉर्म
TBT का फुल फॉर्म होता है – Throwback Thursday और हिंदी में TBT का फुल फॉर्म थ्रोबैक थर्सडे होता है यह एक सोशल मीडिया ट्रेंड है जिसका उपयोग लोग अपनी पुरानी फोटो या वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते समय करने है।
यह एक साप्ताहिक ट्रेंड है इस ट्रेंड का उपयोग लोग अपने दोस्तों के साथ करते है जिसको भी इस ट्रेंड का उपयोग करना होता है वह अपनी पोस्ट के कैप्शन में #tbt लिखता है।
TBT Full Form in Hindi : Throwback Thursday
TBT Full Form in Hindi : थ्रोबैक थर्सडे
इसे भी पढ़ें :
आपने क्या जाना?
आज के इस पोस्ट को पढ़कर आपको TBT Full Form in Hindi के बारे में जानकारी मिल गई होगी और पता चल गया होगा कि TBT का फुल फॉर्म क्या होता है?
उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट से कुछ नया जानने को मिला होगा इस पोस्ट से संबंधित और कोई जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके जरूर बताए।