SIM Full Form in Hindi | SIM का फुल फॉर्म क्या होता है?

आप सभी लोगों को तो यह पता होगा कि फोन से किसी को कॉल करने के लिए आपके फोन में SIM कार्ड का होना बहुत जरूरी होगया है बिना सिम कार्ड के आप किसी को कॉल नहीं कर सकते है।

इंटरनेट चलने के लिए भी SIM का ही प्रयोग होता है तो क्या आपको SIM Full Form in Hindi के बारे में कुछ जानकारी से यदि नहीं है तो आप इस पोस्ट में बने रहे।

SIM क्या होता है?

एक SIM कार्ड किसी भी फोन में लगा हुआ एक भौतिक कार्ड होता है जो कि हमारे मोबाइल फोन को किसी नेटवर्क से जोता है जिसके द्वारा हम डाटा , कॉल और SMS जैसी सेवाओं को इस्तेमाल कर पाते है।

किसी भी फोन में कॉलिंग और SMS करने के लिए उस फोन में एक सिम का होना बहुत जरूरी होता है यह एक इंटीग्रेटेड सर्किट होता है आज कल तो भौतिक सिम की जगह पर ई – सिम आ गए है जिसमे कोई भौतिक सिम लगाने की जरूरत नहीं होती है।

SIM का फुल फॉर्म क्या होता है?

SIM का फुल फॉर्म Subscriber Identity Module होता है और हिंदी में SIM का फुल फॉर्म सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल होता है यह एक छोटा सा कार्ड होता है जो कि किसी भी फोन में लगता है।

किसी भी फोन में इंटरनेट , कॉलिंग , SMS जैसी सुविधा का उपयोग करने के लिए उस फोन में एक SIM कार्ड को लगाना अनिवार्य होता है जिससे उस फोन में यह सभी सुविधाएं उपलब्ध हो जाती है।

SIM Full Form : Subscriber Identity Module

SIM Full Form in Hindi : सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल

SIM का आविष्कार

SIM कार्ड को सबसे पहले जर्मनी की एक कंपनी Giesecke and Devrient ने सन 1991 में बनाया था और पहले वर्ष इस कंपनी ने 300 सिम कार्ड को बेचा था।

इसे भी पढ़ें :

SIM कितने प्रकार के होते है?

SIM कार्ड के कई तरह के प्रकार होते है जैसे कि यदि आकर और साइज के अनुसार देखे तो SIM तीन प्रकार के होते है।

  • Standard SIM
  • Micro SIM
  • Nano SIM

टेक्नोलॉजी के अनुसार देखे तो अभी के समय में सिम दो तरह के होने लगे है ।

  • E-SIM
  • Physical SIM

आज आपने क्या जाना?

मुझे उम्मीद है कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद SIM Full Form in Hindi के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी और आपको यह जानकारी अच्छी भी लगी होगी।

इस पोस्ट से संबंधित किसी भी प्रश्न को पूछने के लिए आप नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताए ताकि हम आपकी समस्या का समाधान कर पाएं।

Share This Article

Full Forms Guide एक फुल फॉर्म से संबंधित जानकारी देने वाली Site है यहां पर आपको हर तरह के शब्दों की सही Full Form और उनका व्याख्या प्रदान करती है।

Leave a Comment