नमस्कार दोस्तों मैं धीरज सरोज स्वागत करता हूं आपका आज के इस पोस्ट में , आज के इस पोस्ट में मैं आप सभी को PCI Full Form in Hindi के बारे में जानकारी देने वाला हूं।
तो यदि आप भी PCI Full Form के बारे में जानकारी खोज रहे है तो आप इस पोस्ट में बने रहें ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके।
PCI क्या होता है?
फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया ( PCI ) भारत के द्वारा गठित एक वैधानिक निकाय है हमारे देश भारत में फार्मेसी से संबंधित लेन देन एवं अभ्यास के लिए इस अधिनियम को बनाया गया है।
फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया अधिनियम , 1948 के तहत भारत के संसद में एक अधिनियम पास किया गया जिसके तहत भारत के फार्मेसी से संबंधित कार्यों के लिए एक गठन का निर्माण किया गया जिसे PCI के नाम से जाना गया।
PCI का फुल फॉर्म
PCI का फुल फॉर्म Pharmacy Council of India है और हिंदी में पी सी आई का फुल फॉर्म भारतीय भेषजी परिषद् होता है यह एक संवैधानिक निकाय है जिसको सन 1948 में पारित किया गया था।
इस अधिनियम के तहत भारत में फार्मेसी से संबंधित लेन देन एवं अभ्यास के लिए बेहतर प्रावधान करने के लिए प्रावधान दिए गए है।
PCI Full Form : Pharmacy Council of India
PCI Full Form in hindi : भारतीय भेषजी परिषद्
पीसीआई की स्थापना
फार्मेसी काउंसिल ऑफ़ इण्डिया ( PCI ) की स्थापना सन् 1948 में फार्मेसी अधिनियम के तहत एक वैधानिक निकाय के रूप में करी गई थी और इसे वर्ष 1953 में संशोधित भी किया गया और इसके अलावा वर्ष 1959, 1964, 1976 और 1993 में भी इसको संशोधित किया गया।
PCI के मुख्य उद्देश्य
- पूरे देश में शैक्षिक मानकों का एक समान कार्यान्वयन सुनिश्चित करना।
- राज्य फार्मेसी परिषदों द्वारा भेजे गए आंकड़ों के आधार पर फार्मासिस्टों का केंद्रीय रजिस्टर बनाए रखना
- अनुमोदित अध्ययन पाठ्यक्रम या अनुमोदित परीक्षा पीसीआई द्वारा निर्धारित शैक्षिक मानकों के अनुरूप नहीं है, तो अनुमोदन वापस लेना।
- फार्मेसी अधिनियम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों के बाहर दी जाने वाली योग्यताओं को अनुमोदित करना, अर्थात विदेशी योग्यताओं को अनुमोदित करना।
- फार्मासिस्टों के लिए अध्ययन और परीक्षा के पाठ्यक्रमों को मंजूरी देना अर्थात फार्मेसी पाठ्यक्रम प्रदान करने वाले शैक्षणिक प्रशिक्षण संस्थानों को मंजूरी देना।
आज अपने क्या जाना?
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैने आपको PCI Full Form in Hindi के बारे में सभी तरह की जानकारी दी और आपको बताया कि पी सी आई का फुल फॉर्म क्या होता है?
उम्मीद करता हूं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको कुछ नया जानने को मिला होगा यदि आपको कोई और जानकारी चाहिए तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।