PBKS का फुल फॉर्म हिंदी में | PBKS Full Form in Hindi

आदि आप क्रिकेट देखना और खेलना पसंद करते है तो आपको यह जरूर पता होगा कि क्रिकेट का सबसे बड़ा लीग IPL है जो कि विश्व में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला लीग है।

जो लोग IPL देखते है उनको पता होगा कि IPL में कुल 10 टीमें हिस्सा लेती है और उन टीमों में से आज हम एक टीम के बारे में जानने वाले है जिसका नाम PBKS है।

इस पोस्ट में हम आपको PBKS Full Form in Hindi के बारे में बताएंगे तो यदि आपको नहीं मालूम है कि PBKS का फुल फॉर्म क्या होता है? तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए आपको पता चल जाएगा।

PBKS का मतलब

IPL की टीमों में से एक टीम पंजाब किंग्स है जो कि पंजाब की एक टीम है जिसको हम PBKS के नाम से जानते है पहले इस टीम का नाम KingsXl Punjab हुआ करता था पर गिर इस टीम का नाम बदलकर PBKS कर दिया गया।

PBKS IPL की काफी मजबूत टीमों में से एक है अभी के समय में इस टीम की वैल्यूएशन करीब ₹8,523 करोड़ रुपए है इस टीम की मालिक Preity Zinta एवं तीन और लोग है।

PBKS का फुल फॉर्म

PBKS का फुल फॉर्म Punjab Kings होता है और हिंदी में पी.बी.के.एस. का फुल फॉर्म पंजाब किंग्स होता है। यह IPL की 10 टीमों में से एक टीम है।

इस टीम की शुरुआत सन 2008 में हुई थी यानी कि जब से IPL की शुरुआत हुई है पहले इस टीम का नाम Kings XI Punjab हुआ करता था पर सन 2021 में इसका नाम बदलकर PBKS ( Punjab Kings ) कर दिया गया।

PBKS Full Form : Punjab Kings 

PBKS Full Form in Hindi : पंजाब किंग्स

PBKS के मालिक

यदि हम बात करे इस टीम के मालिक की तो इस टीम के एक मालिक नहीं है वैसे आपने tv पर हमेशा प्रीति जिंटा को देखा होगा लेकिन प्रीति जिंटा के अलावा भी इस टीम के 3 और मालिक है।

इस टीम को एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के अलावा तीन और लोगों ने मिलकर शुरू किया था नीचे इस टीम के सभी मालिक के नाम दिए गए है।

  1. Karan Paul
  2. Preity Zinta
  3. Ness Wadia
  4. Mohit Burman

आज आपने क्या जाना?

तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से आपको PBKS Full Form in Hindi के बारे में जानकारी दी गई है और बताया गया है कि PBKS का फुल फॉर्म क्या होता है?

उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट को पढ़कर कुछ नया जानने को मिला होगा यदि आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट करके जरूर बताए।

Share This Article

Full Forms Guide एक फुल फॉर्म से संबंधित जानकारी देने वाली Site है यहां पर आपको हर तरह के शब्दों की सही Full Form और उनका व्याख्या प्रदान करती है।

Leave a Comment