DOP का फुल फॉर्म क्या होता है? या फिर DOP किसे कहते है आज के इस पोस्ट में मैं आपको इसी के बारे में जानकारी दूंगा इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको DOP Full Form के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।
DOP शब्द का उपयोग ज्यादातर फिल्मों के निर्माण में किया जाता है जब भी किसी भी फिल्म की शूटिंग होती है तो वहां पर एक फोटोग्राफी का एक निर्देशक होता है जिसका काम उस फिल्म में फोटोग्राफी से संबंधित काम को देखना होता है जिसको DOP कहा जाता है।
DOP कौन होता हैं?
किसी भी फिल्म के निर्माण या फोटोग्राफी में फोटोग्राफी का एक निर्देशक होता है जिसका काम कैमरा , लाइटिंग कैमरा फ्रेम एवं अन्य कई चीजों को संभालना होता है।
फिल्म निर्माण या फोटो ग्राफी की दुनिया में DOP का होना बहुत जरूरी होता है फिल्म का दृश्य तैयार करने में इसका बहुत बड़ा रोल होता है इसको फोटोग्राफी का निर्देशक के नाम से भी जाना जाता है।
DOP का फुल फॉर्म
हिंदी में DOP का फुल फॉर्म फोटोग्राफी का निर्देशक होता है जिसको डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी के नाम से जाना जाता है।
DOP किसी भी फिल्म के प्रोडक्शन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जिसके कारण फिल्म की गुणवत्ता में काफी वृद्धि होती है और देखने वाले का अनुभव अच्छा होता है।
DOP Full Form : Director of Photography
DOP Full Form in Hindi : फोटोग्राफी का निर्देशक
DOP के मुख्य कार्य
एक DOP के मुख्य कार्यों को नीचे बताया गया है-
फ्रेम : किसी भी शॉट का फ्रेम कैसा होना चाहिए और उस फ्रेम कैसे सेट करना है इसको DOP संभलता है।
कैमरा : किसी शॉट के में कैमरा एंगल कैसा होना चाहिए जिससे पिक्चर अच्छी आए इसको DOP संभलता है।
लाइटिंग : शॉट लेते समय कौन सी लाइट किस जगह पर होनी चाहिए जिससे पिक्चर क्वालिटी बड़े इसे DOP संभलता है।
निष्कर्ष –
इस पोस्ट में मैने आपको DOP ( Director of Photography ) के बारे में जानकारी दी और बताया कि DOP का फुल फॉर्म क्या होता हैं उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा।