इस पोस्ट में आपको BA Full Form के बारे में बताया गया है एवं इस पोस्ट में आपको BA के बारे में और भी जानकारी दी गई है जैसे BA क्या है? , BA कौन कर सकता है? यानी कि BA करने के लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए।
और सबसे जरूरी बात कि BA करने के लिए कितनी फीस लगती है? तो इन सब के बारे में जाने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके ।
BA क्या होता है ?
BA एक ग्रेजुएशन की डिग्री है जिसको इंटर मीडिएट के बाद किया जाता है जब आप इंटर को पास करते है तब आप इस पढ़ाई को पढ़ सकते है।
BA की पढ़ाई को वो लोग करते है जिन्होंने अपनी 12 वीं की पढ़ाई आर्ट साइड से की हुई होती है लेकिन यदि आपने साइंस से 12 वीं की पढ़ाई की हुई है तब भी आप BA कर सकते है।
BA का फुल फॉर्म
BA का फुल फॉर्म Bachelor Of Arts होता है हिंदी में BA का फुल फॉर्म कला स्नातक या तो कला में स्नातक होता है स्नातक में यह एक प्रसिद्ध डिग्री है इस डिग्री को प्राप्त करने के लिए आपको 3 वर्षों की पढ़ाई करनी होती है।
BA Full Form : Bachelor Of Arts
BA Full Form in Hindi : कला स्नातक
BA कौन कर सकता है?
जो भी BA की पढ़ाई करना चाहता है उसके लिए यह जानना बहुत जरूरी होता है कि BA की पढ़ाई को कौन कर सकता है यानी कि किसी को BA करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
यदि आप B.A. करना चाहते है तो आपके पास कुछ योग्यता होनी चाहिए जो कि नीचे दी गई है।
- 12वीं पास होना चाहिए ( आर्ट , साइंस ) ।
- 12वीं में कम से कम 50% अंक होने चाहिए ।
- आप किसी तरह के विकलांग नहीं होने चाहिए ।
- BHU विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है।
BA की पढ़ाई के लिए फीस
यदि आप किसी सरकारी विश्वविद्यालय से BA की पढ़ाई करना चाहिए है तो आपको BA की एक साल की फीस ₹2,300 – ₹3,000 तक होती है ।
BA की पढ़ाई 3 वर्षों की होती है तो इस प्रकार से 3 वर्ष में आपको कुल ₹7,000 – ₹9,000 तक की फीस का भुगतान करना पड़ता है।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में मैने आपको BA Full Form के बारे सभी जानकारी दी और बताया कि B.A. का फुल फॉर्म क्या होता है? उम्मीद है कि आपको यह क्लेख अच्छा लगा होगा।
इस पोस्ट को आप अपने उन दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें जो कि BA करना चाहते है ताकि उन्हें भी इस जानकारी के बारे में पता चल सके।