जब भी आप कोई फॉर्म भरते है तो जिस जगह पर नाम लिखना होता है उसके पहले SMT/MR लिखा होता है और लोग सोचते है कि इसका मतलब क्या होता है।
और यदि आप भी SMT Full Form के बारे में जानना चाहते है कि SMT का फुल फॉर्म क्या होता है तो इस पोस्ट को पढ़िए इस पोस्ट में हमने SMT के बारे में सभी जानकारी दी है।
SMT का मतलब
सरफेस माउंट तकनीक ( SMT ) , जिसे मुख्य रूप से प्लानर माउंटिंग भी कहा जाता है यह एक ऐसी विधि है जिसमें विद्युत घटकों को सीधे मुद्रित सर्किट बोर्ड यानी PCB की सतह पर लगाया जाता है।
यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसमे विद्युत घटकों को सीधे मुद्रित सर्किट बोर्ड पर रखकर सोल्डरिंग करके जोड़ दिया जाता है।
SMT का फुल फॉर्म
हिंदी में SMT का फुल फॉर्म सरफेस माउंट तकनीक होता है । याद एक ऐसी तकनीक है जिसमे विद्युत घटकों को मुद्रित सर्किट बोर्ड पर आसानी से रखकर जोड़ा जाता है।
इस विधि के प्रक्रिया में घटकों को PCB पर सोल्डरिंग किया जाता है न कि छेद के द्वारा चलाया जाता है। यह प्रक्रिया बहुत ही आसान एवं लाभकारी है। इसका उपयोग अभी तक किया जाता है।
SMT Full Form : Surface Mount Technology
SMT Full Form in Hindi : सर्फेस माउंट तकनीक
SMT के लाभ
सरफेस माउंट तकनीक के बहुत से लाभ है जो कि नीचे बताए गए है।
- घटकों का छोटा होना ।
- अधिक घटक घनत्व का होना ।
- प्रति घटक बहुत अधिक कनेक्शन होना ।
- घटकों को सर्किट बोर्ड के दोनों ओर रखा जाना।
निष्कर्ष
इस पोस्ट के द्वारा हमने आप सभी को SMT Full Form के बारे में जानकारी दी और बताया कि SMT का फुल फॉर्म क्या होता हैं।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।