PCI Full Form in Hindi | पी सी आई का फुल फॉर्म क्या होता है?

क्या आप PCI Full Form in Hindi के बारे में जानकारी खोज रहे है और आपको नही पता है की PCI का फुल फॉर्म क्या होता है ?

मैं आपको बता दूं कि यदि आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ते है तो आपको PCI Full Form के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी ।

PCI क्या है? | PCI का मतलब क्या होता है?

PCI एक वैधानिक निकाय है जिसको एन 1948 के फार्मेसी अधिनियम के तहत गठित किया गया था इसको पेशे और अभ्यास के लिए बेहतर प्रावधान करने के लिए संसद द्वारा इस अधिनियम को पारित किया गया था ।

PCI Full Form in Hindi | PCI का फुल फॉर्म क्या होता है?

हिंदी में PCI का फुल फॉर्म भारतीय भेषजी परिषद् होता है यह एक सरकारी संस्था है यह भारत के परिवार एवम स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत आती है ।

यह फार्मेसी से संबंधित शैक्षणिक संस्थानों एवम फार्मेसी से संबंधित कार्यों पर नजर बनाए रखता है की कोई भी संस्थान कैसे चल रहा है किस संस्थान में क्या व्यवस्थाएं है और इस आधार पर शैक्षणिक संस्थानों को मंजूरी देता है ।

PCI Full Form in Hindi : भारतीय भेषजी परिषद्

हिंदी में PCI का फुल फॉर्म भारतीय भेषजी परिषद् होता है ।

PCI Full Form in Medical | Full Form of PCI

ऊपर अभी मैं आपको बताया कि PCI का हिंदी में फुल फॉर्म क्या होता है परंतु क्या आपको पता है की इंग्लिश में PCI का फुल फॉर्म क्या होता है? यदि आपको नही पता है तो हमने नीचे बताया हुआ है आप उसे पढ़कर पता कर लीजिए ।

PCI Full Form in English : Pharmacy Council of India

English में PCI का Full Form Pharmacy Council of India होता है।

PCI की स्थापना कब हुई थी ?

PCI की स्थापना सन् 1948 में अधिनियम 1948 के तहत किया गया था और तब से अब तक यह अपना कार्य करता हुआ चला आ रहा है ।

इसे भी पढ़ें :-

PCI के कार्य क्या – क्या है?

  • पूरे भारत में शैक्षिक मानकों का एक समान कार्य अन्वयन सुनिश्चित करना।
  • फार्मेसी पाठ्यक्रम प्रदान करने वाले शैक्षणिक प्रशिक्षण संस्थानों को मंजूरी देना।
  • अगर अध्ययन का अनुमोदित पाठ्यक्रम या फिर अनुमोदित परीक्षा पीसीआई के द्वारा निर्धारित शैक्षिक मानकों के हिसाब से नहीं है, तो अनुमोदन को वापस लेना।
  • उन क्षेत्रों के बाहर दी गई योग्यताओं को मंजूरी देना, जिन पर फार्मेसी अधिनियम का विस्तार है ।

निष्कर्ष : आज आपने क्या सीखा?

इस पोस्ट में आज मैंने आपको PCI Full Form in Hindi के बारे में जानकारी दी और आपको बताया कि पीसीआई का फुल फॉर्म क्या होता है ।

उम्मीद है की आप जिस जानकारी को खोज रहे थे वह जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल गई होगी तो यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें । धन्यवाद !

Full Forms Guide आपको हर तरह के शब्दों की सही Full Form और उनका व्याख्या प्रदान करती है। अब आपको अनेक शब्दों के Full Forms और उनका मतलब सही से जाने में कोई कठिनाई नहीं होगी। विभिन्न क्षेत्रों में प्रयुक्त होने वाले शब्दों के वास्तविक अर्थ और Full Forms को हम यहां पर प्रदान करते है।

Leave a Comment