कई एक्शन फिल्मों में ऐसे दृश्य होते है जिनको असली में शूट नहीं किया जा सकता है तो ऐसे में यूएस दृश्य को असलियत में दिखाने के लिए VFX नाम की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है।
आपने VFX का नाम जरूर सुना होगा यदि आप फिमो में रुचि रखते है तो पर क्या आपको पता है कि VFX का फुल फॉर्म क्या होता है?
यदि आपको नहीं पता है तो आप इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में VFX Full Form in Hindi के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।
VFX का फुल फॉर्म
VFX का Full Form “Visual Effects” होता है और हिंदी में VFX का फुल फॉर्म विजुअल इफेक्ट्स होता है यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसके द्वारा किसी ऐसी चीज को वास्तविक रूप में दिखाया जा सकता है जो कि वास्तव में नहीं है।
इस टेक्नोलॉजी का ज्यादातर उपयोग फ़िमो के निर्माण में किया जाता है इसका इस्तेमाल करके आभाषी चीजें बनाई जाती है जैसे कि डायनासोर आदि।
VFX Full Form : Visual Effects
VFX Full Form in Hindi : विजुअल इफेक्ट्स
VFX क्या होता है?
VFX एक ऐसी टेक्नोलॉजी जिसके द्वारा ऐसी चीजों को आभाषी रूप में बनाया जा सकता है जो कि वास्तव में हैं ही नहीं और उन आभाषी चीजें को चित्रित भी किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें :
जैसे :
- फिमो में डायनासोर को दिखाना
- फिल्मों में 6 पैक बॉडी को दिखाना
- फिल्मों में पहाड़ों से कूदने का दृश्य
आज अपने क्या जाना?
आज के इस पोस्ट में मैने आपको VFX Full Form in Hindi के बारे में पूरी जानकारी दी और आपको बताया कि VFX का फुल फॉर्म क्या होता है?
उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा और यदि आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताए।