ICU Full Form in Hindi | ICU का फुल फॉर्म क्या होता है?

जब भी कही पर किसी का एक्सीडेंड होता है तो उसे सबसे पहले अस्पताल ले जाया जाता है यदि वह व्यक्ति ज्यादा गंभीर नहीं होता है तो उसकी मलहम पट्टी करके छोड़ देते है।

लेकिन यदि वह व्यक्ति ज्यादा गंभीर रूप से घायल होता है तो उसको ICU में एडमिट कर देते है जिससे कि उसकी अच्छे से देखभाल की जा सके।

जितने भी बड़े हॉस्पिटल होते है उनके पास ICU की सुविधा होती है यदि आप एक स्टूडेंट है तो आपको ICU के बारे में थोड़ी जानकारी तो होगी पर क्या आपको ICU Full Form in Hindi के बारे में पता है।

यदि आपको नहीं पता है कि ICU का फुल फॉर्म क्या होता है तो आप इस पोस्ट में बने रहे आपको ICU का फुल फॉर्म से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी।

ICU क्या होता है?

ICU किसी भी अस्पताल का एक विशेष भाग होता है जहां पर गंभीर रूप से घायल या बीमार मरीजों का इलाज एवं देखभाल किया जाता है।

ICU एक विशेष कमरा होता है जिसमे कई विशेष प्रकार की मशीनें लगी हुई होती है इनमें हर मशीन का अपना अलग कार्य होता है।

किसी मशीन का कार्य दिल की धड़कन को मापना होता है तो कोई मशीन BP को मापती है ICU में मरीजों पर 24 घंटे विशेष डॉक्टरों की नजर बनी रहती है।

ICU का फुल फॉर्म क्या होता है?

ICU का फुल फॉर्म Intensive Care Unite होता है और हिंदी में ICU का फुल फॉर्म गहन चिकित्सा इकाई होता है ICU किसी भी अस्पताल का एक बहुत ही अहम हिस्सा होता है।

ICU में गंभीर रूप से बीमार या गंभीर रूप से बीमार मरीजों का इलाज किया जाता है ICU में मरीज के देख रेख के लिए 24 डॉक्टर और उनकी टीम उपलब्ध होती है।

ICU Full Form : Intensive Care Unite 

ICU Full Form in Hindi : गहन चिकित्सा इकाई 

ICU में चिकित्सा उपकरण

ICU में कई तरह के रोग से पीड़ित मरीज आते है और एक्सीडेंट के मरीज भी आते है तो इसलिए ICU में सभी तरह के बीमारी के लिए कई तरह की मशीन होती है जो कि नीचे दी गई है।

  • Ventilators
  • Defibrillators
  • Heamofilters
  • CPAP machines
  • ECG machines
  • Ultrasound machines
  • Suction machines
  • Hemodialysis machines

इसे भी पढ़ें :

आज आपने क्या जाना?

इस पोस्ट में मैने आप सभी को ICU Full Form in Hindi के बारे में जानकारी दी और आपको बताया कि ICU का फुल फॉर्म क्या होता है?

उम्मीद है कि इस पोस्ट को पढ़कर आपको ICU के बारे में कुछ नया जानने को मिला होगा यदि आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Share This Article

Full Forms Guide एक फुल फॉर्म से संबंधित जानकारी देने वाली Site है यहां पर आपको हर तरह के शब्दों की सही Full Form और उनका व्याख्या प्रदान करती है।

Leave a Comment